Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
HomeUncategorizedBreaking: भूकंप के झटके से हिला शिमला,2.4 मापी गई तीव्रता

Breaking: भूकंप के झटके से हिला शिमला,2.4 मापी गई तीव्रता

शिमला-04 अक्टूबर. राजधानी शिमला की धरती शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके से हिली है। रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 2.7 मापी गई। भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 12:34 बजे आया, जिसका केंद्र 31.29 उत्तरी अक्षांश और 78.23 पूर्वी देशांतर के निकट 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। IMD ने बताया कि शिमला का अधिक महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन यह भूकंप हल्की तीव्रता का था, इसलिए निवासियों को इसका पता नहीं चला। लेकिन आत्मसंतुष्टि अच्छी प्रतिक्रिया नहीं है। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) ने एक परामर्श जारी कर निवासियों से सतर्क रहने और जानकारी रखने का आग्रह किया है।

Must Read

spot_img