शिमला-02 सितंबर. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने एक प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025, जो पहले 7 सितंबर 2025 को आयोजित की जानी थी, अब स्थगित कर दी गई है। आयोग ने यह निर्णय राज्य में मौजूदा खराब मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया है।
आयोग के अनुसार, अब यह परीक्षा संभावित रूप से 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने सभी संबंधित उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे आगामी अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।
यह निर्णय 15 जुलाई 2025 को जारी किए गए पूर्व प्रेस नोट के क्रम में लिया गया है, जिसमें परीक्षा की तिथि घोषित की गई थी।