शिमला-27अगस्त. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग में पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर, मल्टीपर्पज वर्कर के 5,000 पद भरे जाने हैं। 2,500 पद भर दिए हैं शेष को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में प्रक्रिया जारी है। पूर्व सरकार पर कुछ ही विधानसभा क्षेत्रों में भर्तियां करने का आरोप लगाते हुए युक्तिकरण करने के फैसले से भी अवगत कराया।भाजपा विधायक रीना कश्यप के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व सरकार के समय जिन विधानसभा क्षेत्रों में कम पद भरे गए थे, उस गैप को पूरा किया जा रहा है।पूर्व सरकार के समय में कुछ क्षेत्रों में 1,500 पद भरे गए। कुछ में कोई भर्ती नहीं हुई। सरकार इस पूरी प्रक्रिया का युक्तिकरण कर रही है। इससे यह साफ होगा कि कहां कितने पदों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पैरा वर्कर एवं जल रक्षकों को सरकार की ओर से निर्धारित नीति के तहत निर्धारित मानदेय के आधार पर रखा जाता है। पैरा वर्कर और जल रक्षकों पर कोई सेवा नियम लागू नहीं होते। किसी भी श्रेणी के कर्मचारियों का मानदेय लंबित नहीं है। कुछ भर्तियां ठेकेदारों के माध्यम से हुई है और वहां पर मानदेय जारी होने में देरी का मामला हो सकता है। इससे पूर्व विधायक रीना कश्यप ने सवाल किया कि जल शक्ति विभाग में पैरा-फिटर, पैरा-पंप ऑपरेटर, जल रक्षक और मल्टीपर्पज वर्करों के कुल कितने पद स्वीकृत किए गए और वर्तमान में कितने कार्यरत हैं। कितनी परियोजनाएं ऐसी हैं जिन पर स्थायी कर्मचारी न होने से ये परियोजनाएं आउटसोर्स कर्मचारियों की ओर से चलाई जा रही हैं। उन्होंने कुछ मंडलों में मानदेय न मिलने की भी बात भी कही।