शिमला-16 अगस्त. राजधानी शिमला में स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पंजाब के तीन युवकों को धर दबोचा है। इन युवकों पर नशे की तस्करी का संदेह था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टूटू क्षेत्र में एक मकान में तीन युवक चिट्टा (हेरोइन) बेच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर जब पुलिस ने दबिश दी तो मौके से ड्रग्स तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस को वहां से एक पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम 15 अगस्त को तवी मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि टूटू के बाबू राम भवन की पहली मंजिल पर तीन युवक ठहरे हुए हैं और वहां से नशे का कारोबार चला रहे हैं।पुलिस जब कमरे में पहुंची तो वहां तीन युवक रह रहे थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी पहचान गुरजीत सिंह (27) पुत्र सरदार सिंह निवासी मुक्तसर (पंजाब), प्रदीप कुमार उर्फ सुखा (24) और जगपाल सिंह (27) निवासी अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) के रूप में बताई।