शिमला-13 अगस्त. कुल्लू जिला के श्रीखंड महादेव मार्ग पर एक बार फिर बादल फटा है। बुधवार को देर शाम करीब साढ़े पांच बजे श्रीखंड क़ुर्पन खड्ड उफ़ान पर आई जिससे बागीपुल समेत नदी किनारे रहने वाले लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। बादल फटने से एक बार फिर नदी में भारी संख्या में लकड़ियां बहकर आई। हालांकि पूर्व सूचना के मुताबिक बागीपुल बाज़ार में रहने वाले लोग अपने घरों व दुकानों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। बादल फटने से अब तक किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन खड्ड का पानी इतना बढ़ गया था कि नदी किनारे रहने वाल्व सभी लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। जानकारी के मुताबिक श्रीखंड में फ़टे बादल से खड्ड दो खड्डों में बंट गया एक तरफ बागीपुल क़ुर्पन खड्ड में पानी व मलबा आया तो दूसरी तरफ गानवी खड्ड में भारी मात्रा में पानी आया है। लेकिन कभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बागीपुल में सिंहगाड़ व जाओं में रहने वाले लोगों ने फोन के माध्यम व सोशल मीडिया के माध्यम से बादल फटने की पूर्व जानकारी दे दी थी जिसके चलते बागीपुल व केदस में खड्ड किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए।