सोलन-13 अगस्त. पुलिस ने कुनिहार में चिट्टे के साथ एसडीआरएफ में पुलिस कांस्टेबल समेत एक अन्य युवक को 4.60 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। आरोपी कांस्टेबल शिमला SDRF में बतौर पुलिस कांस्टेबल नियुक्त है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जानकारी के अनुसार देर रात कुनिहार पुलिस गश्त पर थी इस बीच सूचना मिली कि सुबाथू की तरफ से एक मोटर बाइक आ रही है। इस पर दो युवक सवार है। दोनों की तलाशी लेने पर नशे से संबंधित सामान बरामद किया जा सकता है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर सनोगी क्षेत्र में के समीप नाकाबंदी कर दी। इस बीच बाइक को रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने अंकुश कुमार निवासी गांव नम्होल डाकखाना कुनिहार तहसील अर्की और नितीश निवासी गांव टियुकरी डाकखाना कुनिहार तहसील अर्की से 4.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि उक्त मामले में संलिप्त आरोपी अंकुश कुमार शिमला में एसडीआरएफ में पुलिस कांस्टेबल नियुक्त है। मोटरसाइकिल को जब्त करके कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।