शिमला-10अगस्त. प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान IGMC में एक महिला (34 वर्ष) की स्क्रब टायफस से मौत हो गई. महिला जिला शिमला की जुब्बल की रहने वाली थी, जिसे सिविल अस्पताल रोहड़ू से IGMC के लिए 8 अगस्त को रैफर किया गया था.9 अगस्त को मृतका में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए थे और आज दोपहर करीब तीन बजे मौत हो गई. IGMC के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि संक्रमण के चलते महिला को रोहड़ू सिविल अस्पताल से IGMC शिमला रैफर किया गया था. लेकिन 9 अगस्त को स्क्रब टायफस की पुष्टि हुई और आज महिला की मौत हो गई.स्क्रब टायफस से हुई मौत के बाद अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी और पीएचसी काे आदेश जारी किए हैं कि अगर काेई भी बुखार का मरीज आए और उसके शरीर पर लाल दाने हाें ताे तुरंत उसका स्क्रब टायफस का टेस्ट करवाएं, ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके.
बता दें कि बरसात के दिनों में स्क्रब टायफस के मामले बढ़ जाते हैं. जुलाई-अगस्त महीने में सबसे ज्यादा मरीज स्क्रब टायफस के आते हैं. बरसात होने के चलते घास ज्यादा उगती है, ऐसे में स्क्रब का खतरा बढ़ जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में घास अधिक होने के चलते स्क्रब टायफस पिस्सू लोगों को काटता है, जिससे मरीज को बुखार आ जाता हैं. समय पर इलाज न करवाएं तो ये जानलेवा भी हो सकता है.