शिमला-10 अगस्त. शिमला के प्रतिष्ठित निजी स्कूल से लापता हुए तीन छात्रों को शिमला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जिला शिमला के कोटखाई के कोकूनाला से बरामद कर दिया है। बच्चों के साथ पुलिस ने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुमित सूद 45 वर्ष नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति ने यह बच्चे किडनैप किए हैं। ये बच्चे यहां कैसे पहुंचे, पुलिस इसके बारे में इन बच्चों से भी पूछताछ करेगी। हालांकि पुलिस को एक डी.एल. नंबर की गाड़ी पर संदेह हुआ है, जो स्कूल के आगे से निकली और यह नारकंडा की ओर निकल गई। पुलिस इस गाड़ी को भी ट्रेस करने जा रही है। इन बच्चों में एक बच्चा पंजाब के शिक्षा मंत्री के चचेरे भाई का बेटा बताया जा रहा है।
बता दें कि शनिवार को स्कूल में अवकाश होने के कारण दोपहर करीब 12 बजे अन्य छात्रों के साथ मालरोड़ की ओर सैर करने निकले थे, लेकिन इनमें से 11 वर्ष के छठी कक्षा में पढ़ने वाले तीन छात्र वापस नहीं लौटे। ये तीनों कुल्लू, मोहाली व करनाल के रहने वाले हैं। परिवारों के संपर्क में एक अज्ञात अमेरिकी मोबाइल नंबर से भी बात होनी बताई जा रही थी, जिस पर फिरौती का अंदेशा भी जताया जा रहा था, लेकिन पुलिस के पास ऐसी कोई सूचना नहीं थी।