शिमला-10अगस्त. शिमला के बीसीएस स्थित बिशप कॉटन स्कूल से तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि जांच के बाद अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे शिमला के BCS स्थित एक नामी निजी स्कूलों में छठी कक्षा के छात्र हैं और वो रक्षाबंधन के दिन गेट पास लेकर स्कूल से माल रोड की तरफ आउटिंग पर गए थे, लेकिन जब आउटिंग की निर्धारित समय सीमा के कई घंटे बीत जाने के बाद भी देर शाम तक वापस लौट कर नहीं आए तो इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और स्कूल प्रिंसिपल ने संबंधित थाना न्यू शिमला में तीनों छात्रों के लापता होने की शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत मिलते ही छात्रों की तलाश शुरू कर दी है. सदर थाना शिमला के प्रभारी धर्मसेन नेगी ने बताया कि बच्चों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है जल्द ही बच्चों को ढूंढ लिया जाएगा. शहर के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार ये बच्चे मुल्तान कुल्लू, मोहाली और हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं. तीनों ही शिमला में नामी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और हॉस्टल में रहते हैं. इनमें एक छात्र कुल्लू का, दूसरा करनाल का तथा तीसरा पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस का भतीजा बताया जा रहा है।
स्कूल के गेट के अंतिम सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, ये छात्र कल दोपहर 12 बजे के आसपास यहां से निकले थे, लेकिन तभी से उनका कोई पता नहीं चला है। बच्चे स्कूल वापस नहीं आए हैं और अभी तक उनकी कोई लोकेशन नहीं मिली है।
परिवारों के संपर्क में एक अज्ञात अमेरिकी मोबाइल नंबर से बातचीत हो रही है, लेकिन अब तक किसी धमकी या फिर फिरौती की मांग सामने नहीं आई है। यह मामला शिमला के लिए बेहद बड़ा और चिंताजनक है, क्योंकि इससे पहले कभी ऐसी घटना इस शहर में रिपोर्ट नहीं हुई। यह पूरा प्रकरण पुलिस व प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है और पूरे शिमला में इस रहस्यमय घटनाक्रम को लेकर चिंता और सनसनी फैली हुई है।