ऊना-07 अगस्त. ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में दो स्टाफ नर्सों पर अस्पताल परिसर में शराब पीने और धूम्रपान करने के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नर्सें न सिर्फ खुद शराब का सेवन कर रही थीं, बल्कि एक पुरुष को भी बुलाकर वार्ड के अंदर ही शराब पीने और धूम्रपान करने की अनुमति दी गई। यह शर्मनाक हरकत अस्पताल के सर्जिकल व मेडिकल वार्ड में रात के समय की गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार दोनों नर्सें बुधवार देर रात करीब 2 बजे तक अस्पताल परिसर में शराब पीती रहीं। इस दौरान एक नर्स शराब के नशे में अस्पताल के अंदर ही उल्टियां करती नजर आई। यह सारी घटना मरीजों की मौजूदगी में हुई, जिससे अस्पताल की गरिमा और मरीजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस मामले में सख्ती बरतते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय मनकोटिया ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। फिलहाल जांच जारी है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।