शिमला-06 अगस्त.रोहड़ू के लंबाखाटल में मंगलवार रात एक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक गाड़ी अनियंत्रित हो कर पब्बर नदी में जा गिरी. इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक घायल हुआ है. मृतकों की पहचान विशाल ठाकुर, हिमांशु, अभय खंदीयाण के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान हर्ष चौहान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पलटा खाने के बाद हर्ष चौहान गाड़ी से छिटक कर बाहर गया, जिसके कारण उसकी जान बच गई और सिर्फ हल्की चोटें आई हैं. तीनो ही युवक चिड़गांव के रहने वाले हैं. एसएचओ अमित शर्मा ने बताया कि रात लगभग 12 बजे के करीब HR 02R8912 ऑल्टो कार की दुर्घटना हुई है। जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति जिंदा हैं जिसका इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया और अन्य 3 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिन्हें रेस्क्यू किया जा कर अस्पताल डैड हाउस पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु लिया गया है .
(1 )हर्ष चौहान पुत्र राज कुमार दोगरी मुंछाड़ा डा समोली रोहडू घायल हैं
(2) विशाल ठाकुर पुत्र बलवान ठाकुर मुछाड़ा ,मृत
(3) अभय खण्डियान पुत्र विश्वा नाथ डाकगांव, मृत
(4) हिमांशु पुत्र सुंदर सिंह मुछाड़ा समोली मृत पाए गए।
बताया जा रहा है कि चार युवक रोहड़ू के स्थानीय लैला मेले से वापस घर की तरफ लौट रहे थे, जैसी ही गाड़ी लंबा खाटल के समीप पहुंची तो चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. गाड़ी सीधी पब्बर नदी में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ है. स्थानीय लोगो नें घटना कि सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं, मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम रोहड़ू अस्पताल में करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे.