मंडी-04अगस्त.जंजैहली थाने के तहत आने वाले मगरूगला में एक कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि छतरी जंजैहली मार्ग पर बीती देर रात को यह हादसा पेश आया है. यहां सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गहरी खाई में ये कार जा गिरी. हादसा इतना भंयकर था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है. वहीं, इस कार में सवार सभी लोग छिटककर बाहर जा पहुंचे. कार में पांच लोग सवार थे. जिनमें से तीन युवकों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जारी है.हादसे में मृतकों की पहचान 37 वर्षीय देवदत्त, 38 वर्षीय यशपाल, 39 वर्षीय मंगल चंद के रूप में हुई है. वहीं, इस हादसे में 34 वर्षीय लुदर सिंह और 32 वर्षीय कार ड्राइवर गुमान सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह सभी लोग सराज के छतरी के रहने वाले हैं.