शिमला-03 अगस्त. HPPSC ने 15 जून 2025 को आयोजित ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट के परिणाम के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इसमें महिला कांस्टेबल के 380 पद और पुरुष कांस्टेबल के 708 पद शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित तिथि और स्थान पर अपने सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है। आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि यह सूची केवल प्रारंभिक चयन सूची है। अंतिम नियुक्ति केवल दस्तावेज सत्यापन और अन्य सभी शर्तों की पूर्ति के बाद ही सुनिश्चित की जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो उसकी उम्मीदवारी स्वतः निरस्त कर दी जाएगी।