शिमला-01 अगस्त. प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने 16 आईएएस के तबादला आदेश जारी किए हैं।सी. पॉलरासु, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:2004), सचिव (प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत निवारण) प्रशिक्षण एवं विदेशी कार्य और हिमाचल प्रदेश, शिमला, जो हिमाचल प्रदेश सरकार में बागवानी विभाग के सचिव (सहकारिता, बागवानी शिमला और कृषि) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं, अब से हिमाचल प्रदेश सरकार में बागवानी विभाग के सचिव (सहकारिता, बागवानी और कृषि) के रूप में कार्य करेंगे।ए. शैनमल, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:2007), संभागीय आयुक्त, मंडी, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, सचिव प्रशिक्षण एवं विदेशी कार्य तथा लोक प्रशासनिक शिकायतों के निवारण के रूप में। हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला में सुधार (सुधार)।
डॉ. राज कृष्ण प्रूथी, आईएएस (एचपी-2009), रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हिमाचल प्रदेश, शिमला, को मंडी, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश में मंडी संभाग का संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।
सुदेश कुमार मोख्ता, आईएएस (एचपी:2010), प्रबंध निदेशक, कृषि एवं प्रसंस्करण हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन निगम लिमिटेड (एचपीएमसी), शिमला का अतिरिक्त प्रभार, जो प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, शिमला और प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड, शिमला के पदों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, को हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला में विशेष सचिव (उद्योग) नियुक्त किया गया है।दोर्जे दोर्जे छेरिंग नेगी, आईएएस (एचपी:2011)। निदेशक, परिवहन, लेश, शिमला को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है।
कमल कांत सरोच, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:2013), निदेशक, नगर एवं ग्राम नियोजन, हिमाचल प्रदेश, शिमला, शिमला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिमऊर्जा, शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है।
नीरज कुमार, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:2013), विशेष सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला, जो निदेशक, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन, हिमाचल प्रदेश, शिमला के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं, को निदेशक, परिवहन, हिमाचल प्रदेश, शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. निपुण जिंदल, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:2014), निदेशक, डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन, हिमाचल प्रदेश, शिमला। प्रदेश शिमला, जो एचआरटीसी, शिमला के प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं, अब से एचआरटीसी, शिमला के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करेंगे।अरिंदम चौधरी, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:2014), हिमाचल प्रदेश सरकार के विशेष सचिव (एमपीपी एवं ऊर्जा, एनसीईएस और उद्योग), शिमला, जो हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी), शिमला के प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। वे हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड के निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वे हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी), शिमला के प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।शुभ करण सिंह, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:2015), मुख्य कार्यकारी अधिकारी, और एनसीईएस) को हिमऊर्जा, शिमला में विशेष सचिव (एमपीपी और पावर और हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला के रूप में नियुक्त किया गया है। गंधर्व राठौर, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:2016), वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही हैं, हिमाचल सरकार में विशेष सचिव (कार्मिक) के रूप में। शिवम प्रताप सिंह, आईएएस (एचपी:2017), मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, शिमला को निदेशक, युवा सेवाएं एवं खेल, हिमाचल प्रदेश, शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। वे विवेक भाटिया, आईएएस (एचपी:2011) को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। अभिषेक वर्मा, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:2018), अतिरिक्त उपायुक्त (विकास)-सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए), शिमला, जिला शिमला। हिमाचल प्रदेश को निदेशक, डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन, हिमाचल प्रदेश के रूप में नियुक्त किया गया है। दिव्यांशु सिंघल, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:2020), प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड, शिमला, को अतिरिक्त उपायुक्त (विकास)-सह-परियोजना निदेशक (डीआरओए), शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है। जितेंद्र सांजटा, आईएएस (हिमाचल प्रदेश:-), सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग, शिमला, को हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला में विशेष सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के पद पर नियुक्त किया गया है। वे निदेशक, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन, हिमाचल प्रदेश, शिमला के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। हेमिस नेगी, आईएएस (हिमाचल प्रदेश), प्रबंध निदेशक, हिमाचल राज्य कृषि विपणन एवं विपणन बोर्ड, शिमला, जो राज्य परियोजना निदेशक, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के रूप में भी कार्यरत हैं। हिमाचल प्रदेश, शिमला, को निदेशक, नगर एवं ग्राम नियोजन, हिमाचल प्रदेश, शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है।
