Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeताजा खबरराजकीय कार्यों में राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग पर दें बल: चंद्र शेखर...

राजकीय कार्यों में राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग पर दें बल: चंद्र शेखर यादव

शिमला – 30 जुलाईभारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार केन्‍द्रीय सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों में राजभाषा हिन्‍दी के प्रयोग को बढ़ाने के उद्देश्‍य से एसजेवीएन लिमिटेड की अध्‍यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, शिमला (कार्यालय-2) की छमाही बैठक का आयोजन आज एसजेवीएन कारपोरेट मुख्‍यालय, शिमला में किया गया।  इस बैठक की अध्‍यक्षता एसजेवीएन के कार्यकारी निदेशक(मानव संसाधन) चन्‍द्र शेखर यादव ने की ।  इस अवसर पर निगम के महाप्रबंधक(राजभाषा), आशीष पंत सहित नराकास-2, शिमला के केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों के प्रमुख उपस्थित रहेI 

बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक(मानव संसाधन), चन्‍द्र शेखर यादव ने राजकीय कार्यों में राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया, अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि सभी सदस्‍य कार्यालय अपने-अपने कार्यालय में सराहनीय कार्य कर रहे हैं और आगे भी इसी गति को बनाए रखते हुए अधिकतम कामकाज हिंदी में संपन्‍न करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।  बैठक में उपस्थित महाप्रबंधक (राजभाषा) तथा सदस्‍य-सचिव, आशीष पंत ने नराकास सदस्‍य कार्यालयों द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा गत बैठक की अनुवर्ती कार्यवाही/कार्यक्रमों की संक्षिप्‍त जानकारी दी। बैठक में केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग की समीक्षा की गई तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने की दिशा में विचार-विमर्श किया गया, साथ ही समिति द्वारा विभिन्‍न हिंदी प्रतियोगिताओं तथा कार्यशालाओं का आयोजन किए जाने पर भी सहमति बनी। इस बैठक में विभिन्न केन्‍द्रीय सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों के 52 अधिकारियों ने भाग लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img