शिमला-22 जुलाई.आनी लुहरी- खेगसु मार्ग पर देररात एक सड़क हादसा हुआ है यहां एक चलती पिकअप पर पहाड़ी से पत्थर गिरा है गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस थाना लुहरी से मिली जानकारी के मुताबिक लुहरी के समीप बीती रात एक पिकअप पर पथर गिरे हैं जिसमें किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है.पिकअप में चालक समेत केवल दो ही व्यक्ति सवार थे दोनों सुरक्षित हैं और रामपुर अस्पताल में उपचाराधीन हैं.
जानकारी के मुताबिक बीती रात खेगसू की ओर जा रही एक दूध की गाड़ी HP 95A 5777 पर पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं. गाड़ी में चालक विक्रांत दुराहा और राजेश कुटवा आनी क्षेत्र का निवासी था.दोनों को चोटें पहुंची हैं जिनका उपचार रामपुर अस्पताल में चल रहा है.