शिमला-01 जुलाई. प्रदेश में एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सूबे के पांच जिला में अत्यधिक बारिश होने का अलर्ट है, जिसमें लोगों को सचेत रहने को कहा गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड आने की संभावना है।
मंगलवार को मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 2 जुलाई को तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इन इलाकों में पहली जुलाई यानी मंगलवार रात को भी बहुत बारिश की चेतावनी है, वहीं बुधवार 2 जुलाई को कांगड़ा जिला के कुछ इलाकों, सोलन जिला के कुछेक इलाकों और सिरमौर जिला के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होनी तय है। मौसम विभाग ने 2 जुलाई के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला जिलों में भारी बारिश होने की सूचना दी है। मौसम विभाग ने इसके साथ जुलाई के पूरे महीने के लिए भी अपना पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के महीने में भी अत्यधिक बारिश हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर होगी। पिछले साल के मुकाबले जुलाई महीने में अधिक वर्षा होने की संभावना है, वहीं वर्तमान के जून महीने से ज्यादा बारिश रहने की संभावना है। इस दौरान बरसात पूरे उफान पर रहेगी, जो हिमाचल की चिंता बढ़ा सकती है।