शिमला-30 जून. मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश में बारिश का क्रम लगातार जारी है। मूसलाधार बारिश के चलते ऊपरी शिमला को जोड़ने वाली डेढ़ सौ साल पुरानी सुरंग एहतियातन बंद कर दी गई है। प्रशासन ने राजधानी की सबसे पुरानी ढली टनल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। टनल के भीतर पानी का भारी रिसाव होने के बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। शहरी विधायक हरीश जनारथा ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है की टनल के ऊपर हुए निर्माण के कारण इसे खतरा पैदा हो गया है। भवनों की छत का पानी टनल के लिए खतरा बन गया है। साल 1851 में तैयार की गई यह टनल संजौली और ढली के बीच में बनाई गई थी। इसके बंद होने के बाद अब यहां पर नई टनल के जरिए यातायात शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।