Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeदेश/विदेशBreaking:जिला शिमला में आपदा से निपटने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

Breaking:जिला शिमला में आपदा से निपटने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

शिमला-22 जून. जिला शिमला में मानसून की तैयारियों के चलते जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिला भर में नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। यह नोडल अधिकारी मानूसन के दौरान आपदा से निपटने के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।
शिमला शहरी में तहसीलदार शहरी अपूर्व शर्मा और शिमला ग्रामीण में तहसीलदार संजीव गुप्ता, आफिस कानूनगो पवन कुमार भाटिया, तहसीलदार जुन्गा नरायण सिंह वर्मा, आफिस कानूनगो अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार शिमला ग्रामीण राकेश शर्मा, आफिस कानूनगो तुलसी राम, पीए एसडीएम शहरी प्रितम सिंह, एसडीके ग्रामीण प्रवीण कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसके साथ ठियोग उपमंडल में नायब तहसीलदार ठियोग अंशुल कश्यप और नायब तहसीलदार देहा मोहन लाल भरमैक नोडल अधिकारी होंगे। रोहडू उपमंडल में नायब तहसीलदार रोहडू, रमेश कुमार नायब तहसीलदार चिढ़गांव, नायब तहसीलदार टिक्कर इंदिरा देवी, नायब तहसीलदार जांगला सतपाल राणा, नायब तहसीलदार धमवाड़ी सुरेंद्र सिंह तथा डोडरा क्वार में नायब तहसीलदार डोडरा क्वार प्रताप सिंह नोडल अधिकारी होंगे।
कुमारसैन उपमंडल में लिपिक तहसील कार्यालय अंशुल शर्मा, रामपुर उपमंडल में तहसीलदार ननखड़ी अनिल, नायब तहसीलदार रामपुर सुरेश नेगी, नायब तहसीलदार तकलेच अनमोल शर्मा, नायब तहसीलदार सराहन प्रेम सिंह नेगी, चौपाल उपमंडल में नायब तहसीलदार रामपुर सुरेश नेगी, नायब तहसीलदार तकलेच अनमोल शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार, कुपवी उपमंडल में नायब तहसीलदार सरहान प्रेम सिंह नेगी और सुन्नी उपमंडल में तहसीलदार चंद्र मोहन, नायब तहसीलदार जलोग रीतू शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी यातायात संदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एसडीआरएफ शिमला डीएसपी गुलशन नेगी, नगर निगम शिमला एक्सईन राजेश ठाकुर, शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड में प्रबंधक आर्दश चौहान, लोक निर्माण विभाग रामपुर मंडल में अभियंता चंद्र प्रकाश, शिमला सर्किल में वरिष्ठ सहायक ओम प्रकाश वर्मा, तकलेच उप मंडल में शोभा सिंह, सराहन उप मंडल अभियंता गर्वधन शर्मा, रामपुर उप मंडल में अभियंता बृज लाल, रोहडू सर्किल में अभियंता अनितेंद्र कंवर, एसई विद्युत विभाग कार्यालय रोहडू में अभियंता प्राग राज तेग्टा, एसई जल शक्ति विभाग रोहड़ू में अभियंता प्रेम प्रकाश और शिमला में राकेश कुमार, एक्सईन जल शक्ति विभाग रामपुर के तहत रामपुर मंडल में अभियंता जगत सिंह, रामपुर शहरी में प्रदीप ठाकुर, रामपुर ग्रामीण में साक्षी नेगी, ननखड़ी, कुंगल बाल्टी, गाहन और थैली चकटी में सेक्शन में लायक राम जेई, बेहली, काशापाट, दियोठी, तकलेच सेक्शन में जेई गोविंद शर्मा, डंसा और नोगली सेक्शन में जेई राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा कार्यालय में डा जितेंद्र कुमार, एमएस आईजीएमसी में डा राहुल राव, कमाडेंट होम गार्ड सैकेंड बटालियन में वीरेंद्र मेहता, कमाडेंट होम गार्ड थर्ड बटालियन नरेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई में गुलशन शर्मा, अमित प्रभात को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, डीएजएम बीएसएनएल से एसडीई दिनेश, एचआरटीसी से देवा सिंह नेगी, उप निदेशक उच्च शिक्षा से रमेश बाल्टू, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से पंकज शर्मा, उप निदेशक कृषि से सुरेश कुमार, उप निदेशक बागबानी से डा प्रदीप कुमार हिमराल, उप मंडलीय अग्निशमन अधिकारी शिमला से मनसा राम, जिला खाद्य एवं सिविल सप्लाई शिमला से एफएसओ अनीता ठाकुर, एनएच लोक निर्माण सर्किल अभियंता से नेत्र प्रकाश और पशुपालन विभाग सहायक निदेशक से हितेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img