शिमला-20 जून.हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से दी गई जान से मारने की धमकी के मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने कुख्यात गैंगस्टर अमरीश राणा की गिरफ्तारी पर फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की थी. इस पर एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘लोग फिर से तलवार मांग रहे हैं.’’ जिस पर एक अन्य व्यक्ति ने जवाब दिया, ‘‘इस बार इसका इस्तेमाल केवल एक राजनेता पर किया जाएगा.’’यह पूछे जाने पर कि ‘‘किस अपराध के लिए?’’ तो व्यक्ति ने कहा, ‘‘केवल उपमुख्यमंत्री और विधायक राकेश कालिया ही जानेंगे.’’ इस पोस्ट से राजनीतिक गलियारे के साथ-साथ पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बातचीत का संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ता अरुण कुमार ने पुलिस को सूचित किया और गुरुवार रात हरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी देने वालों का गैंगस्टर राणा से कहीं कोई संबंध तो नहीं है. ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा, ‘‘ जांच जारी है और साइबर टीम अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’
उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री हरोली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं वहीं कालिया गगरेट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. धमकी के संबंध में दोनों की प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं मिल सकी है.