शिमला-11जून. शिमला के सोलह मील में करंट लगने से बिजली विभाग के कर्मचारी की दुःखद मृत्यु हुई है। जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग में हलोग धामी में टीमेट के पद पर कार्यरत हरविंदर सिंह, पुत्र रविन्द्र सिंह, गांव त्रिपल, डाकघर देहरा, जिला कांगड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की आयु लगभग 29 वर्ष थी और लगभग डेढ़ महीने पहले ही विवाह हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक हरविंदर सिंह किसी मकान में नया मीटर लगाने गया था जहां ऊंचाई पर फिसलने से हरविंदर का हाथ एलटी लाइन से जा टकराया। हरविंदर को तेज करंट लगा और हरविंदर जमीन पर जा गिरा, जिससे हरविंदर के सर के पीछे और नाक पर भी चोट आई। स्थानीय लोगों ने हरविंदर को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलोग धामी पहुंचाया जहां डॉ. मोनिका ने हरविंदर का निरीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी धामी के प्रभारी राजेश पाल द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजने की कार्रवाई की गई। पुलिस अभी दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।