शिमला- 10 जून. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने रिकॉर्ड 1 माह के भीतर बी.कॉम. अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षाएं बीते मई माह के पहले सप्ताह तक आयोजित हुई थी और एच.पी.यू. ने पहली बार स्नातक अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन ऑनस्क्रीन सिस्टम अपनाया गया। इस सिस्टम के जरिए परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित करने में सफलता मिली। बी.कॉम. अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम 97.56 प्रतिशत रहा। पास प्रतिशतता में कम्पार्टमैंट के मामले भी शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल 2538 उम्मीदवार बैठे थे जिसमें से 2324 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि इन परीक्षाओं में बैठे उम्मीदवार अपने लॉग इन आई.डी. के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।