शिमला-07 जून. हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष नरोत्तम वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, संयुक्त निदेशक जगदीश नेगी और अतिरिक्त निदेशक बसंत सिंह नेगी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर शिक्षा, शिक्षकों और विद्यार्थियों के हितों से जुड़ी 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मांगों के समाधान के लिए जल्द ही संघ के साथ औपचारिक बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तीन माह के भीतर सभी वर्गों की लंबित पदोन्नतियां पूरी कर दी जाएंगी। मंत्री ने बिना पंजीकरण और गैर-कानूनी रूप से चल रहे संगठनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश अपने कार्यालय को दिए और प्रधानाचार्यों के कार्यभार ग्रहण व कार्यमुक्ति से जुड़े विवादित ज्ञापन को वापिस लेने का भी आश्वासन मौके पर ही दे दिया। आंदोलनरत PTF अध्यापकों के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि सरकार उनसे वार्ता करेगी। साथ ही SMC और आउटसोर्स अध्यापकों के विषय में उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले SMC मॉडल का समाधान किया जाएगा, फिर उसी आधार पर आउटसोर्स मुद्दे पर कार्य किया जाएगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली से भेंट की और उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने की बधाई दी। निदेशक ने भी नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी पंजीकृत संगठनों के साथ संयुक्त बैठक का प्रस्ताव रखा, लेकिन संघ ने आग्रह किया कि चूंकि वे अध्यापक के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए अलग से बैठक आयोजित की जाए।
निदेशक ने जानकारी दी कि जैसे ही प्रधानाचार्य की पदोन्नति सूची जारी होगी, उसी के साथ मुख्याध्यापकों की सूची भी घोषित कर दी जाएगी। अन्य वर्गों की पदोन्नतियों पर भी कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने गैर-पंजीकृत संगठनों पर कार्रवाई और विवादित ज्ञापन वापसी का प्रस्ताव सरकार को भेजने का आश्वासन भी दिया।