शिमला-02 जून.हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को आखिरकार तीन साल बाद स्थाई कुलपति मिल गया है। एचपीयू के फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर महावीर सिंह को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है। एचपीयू से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. महावीर सिंह पिछले 12 सालों से शोध कार्यों के लिए समर्पित हैं। इसके साथ ही वह 25 से अधिक छात्रों को अभी तक पीएचडी करवा चुके हैं।
डॉ महावीर सिंह जिला शिमला के उपमंडल ठियोग के रहने वाले हैं और बीते कई सालों से एचपीयू में भौतिक विज्ञान विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। राज्यपाल की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। कुलपति की रेस में कई बड़े नाम पर चर्चा चल रही थी और लंबे समय से राज्यपाल के समक्ष यह नाम प्रस्तावित थे। ऐसे में प्रोफेसर महावीर सिंह को उनके शैक्षणिक अनुभव के चलते कुलपति के पद से नवाजा गया है।