शिमला-30 सितंबर. अक्टूबर के पहले सप्ताह में राज्य से मानसून विदा होने वाला है.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक अगले तीन दिनों के भीतर मानसून राज्य से विदा हो सकता है.इससे पहले बीते वर्ष 6 अक्टूबर को मानसून विदा हुआ था अब इस बार 2 अक्टूबर तक मानसून के विदा होने की संभावना है. जबकि 6 अक्टूबर तक मौसम के साफ बने रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक में बताया कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून पंजाब के फिरोजपुर, हरियाणा के सिरसा, राजस्थान के चुरू, अजमेर, माउंट आबू और जूनागढ़ के कुछ क्षेत्रों से विदा होना शुरू हो गया है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश से भी मानसून की विदाई होगी. हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने के चलते तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले सितंबर के तीसरे हफ्ते में राज्य के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी रिपोर्ट की गई थी.
सूबे में इस बार मानसून भले ही लंबा चला हो, लेकिन बारिश सामान्य ही रही है. सामान्य बारिश के बावजूद हिमाचल प्रदेश सरकार को 1360 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ. PWD को 633 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.जबकि जल शक्ति विभाग को 540 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है. इस साल मानसून कितना हुई अलग-अलग घटना में 342 लोगों की मौत हुई, जबकि 28 लोग अब भी लापता हैं. इस दौरान 81 पक्के भवनों को नुकसान पहुंचा. 122 पक्के मकानों को आंशिक क्षति हुई. इसी तरह से 162 कच्चे मकान पूरी तरह से बरसात की भेंट चढ़ गए और 412 कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. राज्य में हुई अलग-अलग घटनाओं में 535 लोग घायल भी हुए हैं.