शिमला-26 मई. प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 28 और 29 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। यह चेतावनी खासतौर पर कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए जारी की गई है। इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तूफान चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि हल्की से मध्यम बारिश और आंधी आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मई को मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो सकती है, जबकि 30 और 31 मई को पूरे प्रदेश में वर्षा का प्रभाव दिखेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि आगामी 6 दिनों तक बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि आंधी तूफान भी चलेगा जिससे तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा। यह स्थिति प्रदेशवासियों के लिए राहतदायक होगी, विशेषकर उन जिलों में जहां पिछले कुछ दिनों से गर्म हवाएं परेशान कर रही थीं।
हालांकि, किसानों और बागवानों के लिए यह समय सतर्कता का है, क्योंकि तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। विभाग ने लोगों से मौसम अपडेट पर निगरानी रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
बीते 24 घंटे के दौरान कई क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में तापमान 8.9 डिग्री गिरकर 20.3 डिग्री सेल्सियस रह गया। कल्पा में 8.6 डिग्री, सोलन में 7.5 डिग्री, कुफरी में 5.7 डिग्री, नारकंडा और धौलाकुआं में 6.3 डिग्री, ताबो में 6 डिग्री तथा शिमला में 2.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई।