शिमला-29 सितंबर. रोहडू के चिडग़ांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। चिडग़ांव थाने में दी गई शिकायत पीड़िता ने कहा है कि जनवरी 2024 में उसकी मुलाकात चिडग़ांव के एक गांव के रहने वाले रितिक से हुई थी। रितिक ने उससे दोस्ती की और वचन दिया कि वह उससे शादी करेगा। पीडिता का आरोप है कि इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सम्बंध बनाए। लेकिन जब शादी की बात की गई तो उसने इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर चिडग़ांव पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले को लेकर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।