शिमला-08 मई. भारत और पाक के बीच चल रहे भारी तनाव के बीच सभी जांच एजेंसियों समेत अन्य विभागों को भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच केंद्र सरकार सभी राज्यों को आवश्यक एडवाइजरी जारी की जा रही है। केंद्र की एडवाइजरी के बाद हिमाचल भी हाई अलर्ट पर है। सरकार परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारियां कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की लंबी छुट्टियों पर रोक लगा दी है। सरकार ने सभी अस्पतालों को बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रॉमा सेंटर, लेबोरेट्री और आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को बंद कर दिया गया है। अस्पतालों को दवाइयों, ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।