शिमला-08 मई. प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की जनता को महंगाई का झटका दिया है। सरकार ने लंबी दूरी की बसों के किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक पहले मैदानी इलाकों में पहले प्रति किमी 1.40 पैसे किराया प्रति सवारी देना पड़ता था अब ये बढकर 1.60 पैसे प्रति किमी कर दिया गया है। इसी तरह पहाड़ी इलाकों में पहले किराया प्रति किमी 2.19 पैसे अब ये बढकर 2.50 पैसे प्रति सवारी कर दिया गया है। उसी तरह से डीलक्स बसों में पहले जहां 195 से बढ़कर 310 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया है। उसी तरह एसी सुपर डीलक्स बसों में 390 से 520पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया है। सरकार की अधिसूचना के मुताबिक अब पहले के मुकाबले करीब 15 फीसदी ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने एक माह पहले ही न्यूनतम बस किराया 5 रूपए से 10 रुपए कर जनता की कमर तोड़ी है अब दोबारा बस किराया में 15 फीसदी बढ़ौतरी कर जनता की जेब पर सीधा डाका डाला है।