शिमला, 6 मई : हिमाचल कैडर के एक वरिष्ठ IPS अधिकारी की पत्नी से दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि असम के गुवाहाटी में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने विश्वास में लेकर यह रकम उधार ली थी, लेकिन अब वह पैसे लौटाने से साफ मना कर रही है। पीड़िता की शिकायत पर शिमला पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत के अनुसार यह घटना उस समय की है जब शिकायतकर्ता महिला के पति 2020 से 2022 तक गुवाहाटी (असम) में तैनात थे। उसी दौरान गुवाहाटी में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये उधार लिए थे। शिकायत के मुताबिक आरोपी महिला ने उन्हें भरोसे में लेकर कहा था कि यह रकम वह जल्द ही लौटा देगी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसने रकम वापस नहीं की और अब जब उनसे संपर्क किया जाता है तो वह पैसों को लौटाने से इनकार कर रही है। इस धोखाधड़ी के बाद IPS की पत्नी ने कानूनी रास्ता अपनाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर शिमला पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब जल्द ही उसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने जा रही है।