शिमला 01 मई 2025ः- हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में आयोजित शिमला में सम्पन्न हुई ऑल इंडिया कंट्रोल बोर्ड कबड्डी प्रतियोतिता में विजयी हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड कीे पुरूष और महिला टीम के खिलाडी़ आज बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता से मिले और इन दोनों वर्गों द्वारा प्राप्त ट्राफीयों को उन्हें सौंपा। इसके साथ ही महाराष्ट्र में आयोजित 17 से 19 अप्रैल, 2025 तक चली ऑल इंडिया कंट्रोल बोर्ड बालीबाल प्रतियोगिता द्वारा आयोजित प्रथम पुरूस्कार प्राप्त हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की वालीबाल की टीम ने भी अध्यक्ष से मुलाकात की।
बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बोर्ड की कबड्डी और बालीबाल टोमों के खिलाडियों के साथ उनके प्रशिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि बोर्ड का मुख्य कार्य प्रदेश के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंण्टे सुनिश्चित विद्युत प्रदान करना और इस कार्य में शारीरिक क्षमता का प्रयोग अधिक होता है, इसलिए विद्युत बोर्ड द्वारा समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि खेल विद्युत बोर्ड की कार्यप्रणाली का हिस्सा है और इसमें राष्ट्रीय स्तर में विजयी पाना न केवल विद्युत बोर्ड के लिए बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने इस बार ऑल इंडिया विद्युत कंट्रोल बोर्ड कबड्डी प्रतियोगिता में पहली बार महिला टीम के प्रवेश और इस प्रतिस्पर्धा में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की महिला टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिजली बोर्ड में महिला तकनीकी कर्मचारियों की काफी भर्ती हो रही है, इसके परिणामस्वरूप बोर्ड के खेलों मे भीं इनकी भूमिका बढी़ है। उन्होंने आगे भी इस तरह की स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का ख्लिाडियों को विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर बोर्ड के निदेशक कार्मिक अनुराग चन्द्रशर्मा ने महिला व पुरूष खिलाडी़ टीमों के सभी विजयी खिलाडियों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया। कबड्डी के कोच प्रकाश जस्टा को भी सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि 27 से 29़ अप्रैल, 2025 तक शिमला के भट्टाकुफर में राष्ट्रीय ऑल इंडिया विद्युत कंट्रोल बोर्ड द्वारा बिजली बोर्ड के राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 14 राष्ट्रीय स्तर पर पुरूषों की टीमों ने और राष्ट्रीय स्तर पर महिला वर्ग की 4 टीमों ने भाग लिया, जिसमें हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने महिला और पुरूष दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुराग चन्द्र शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि बोर्ड के तकनीकी कर्मचारियों को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आवश्यक है और इसमें भी विजय रह कर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने अपनी बढ़ती कार्य कुशलता का परिचय दिया है। इस अवसर पर बिजली बोर्ड स्पोर्टस संघ के महासचिव ई0 राकेश ठाकुर, प्रैस सचिव अनुराग पराशर सहित स्पोर्टस संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।