शिमला-29 सितंबर. पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह की गाड़ी ऐतिहासिक रिज पर बने पानी के टैंक पहुंचने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। शिमला नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र सिंह पंवर इस पर सवाल उठाए है । पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने अपने सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित नशे के खिलाफ सफल मैराथन के लिए बधाई । उन्होंने मंत्री की गाड़ी की फ़ोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि इसको देखिए शायद एक सरकार के एक मंत्री ने अपनी गाड़ी रिज के वाटर टैंक पर पार्क कर दी है । जबकि हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने रिज पर बने टैंक पर किसी भी प्रकार की गतिविधि करने पर रोक लगाने के बार- बार आदेश दिए है। पंवर ने लिखा कि राज्य के मुख्यमंत्री व राज्यपाल के वाहन भी रिज के मुख्य क्षेत्र से बाहर पार्क किए जाते है और कभी टैंक पर नही जाते । उन्होंने लिखा कि शिमला में उत्कृष्टता ( अभिजात्यवाद ) चरम पर है। लेकिन शिमला निवासियों को आगे आकर ऐसे मंत्रियों समूहों को शर्मिंदा कराना चाहिए।
बता दें कि रविवार को राजधानी शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ सन्देश देने के लिए रिज से 11वीं हाफ मैराथन शुरू करने का कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह पहुंचे हुए थे लेकिन इस बीच उनके ड्राइवर ने रिज पर बने वर्जित क्षेत्र में गाड़ी पार्क कर दी जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है। शिमला नगर निगम के डिप्टी मेयर ने सवाल खड़े कर दिए है ।