शिमला-29 सितंबर. हिमाचल पुलिस ने स्वस्थ हिमाचल नशामुक्त हिमाचल 11वीं हॉफ मैराथन का आयोजन शिमला के रिज मैदान पर किया. हॉफ मैराथन को राज्यपाल शिव प्रताप शुल्क ने हरी झंडी देकर रवाना किया. हॉफ मैराथन में शिमला के अलावा देश के अन्य राज्यों के प्रतिभागी भी भाग ले रहे हैं. मैराथन तीन कैटेगरी में आयोजित की जा रही है जिसमें 3, 10 और 21किलोमीटर की रेस करवाई जा रही है.इस मैराथन में विजेता आने वाले सैंकड़ों प्रतिभागियों को 51 हजार रुपए तक का इनाम दिया जाएगा।
प्रदेश पुलिस ने मैराथन की थीम स्वस्थ हिमाचल नशा मुक्त हिमाचल रखी है ताकि प्रदेश को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सके और प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके.
इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल एक सुंदर और शांतिप्रिय पहाड़ी प्रदेश है. देवभूमि हिमाचल के भविष्य को बेहतर और बचाने के लिए हिमाचल को नशा मुक्त राज्य होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों और विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.इसके लिए पंचायतीराज मंत्री और शिक्षा मंत्री से भी आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए प्रदेश के सभी लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए साथ है अपने आस पड़ोस में भी एक दूसरे को नशे के ख़िलाग जागरूक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस की 11वीं हॉफ मैराथन शिमला के रिज मैदान पर आयोजित की गई जा जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का संदेश दे रहे हैं.