शिमला-29 सितंबर.दुष्कर्म के आरोप में सज़ायाफ्ता कैदी शिमला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. आरोपी ने शिमला के तवी मोड़ पर पुलिस को चकमा दिया है जहां पुलिस कैदी को कंडा जेल से उपचार के लिए IGMC लाई थी. आईजीएमसी से वापस कंडा जेल ले जाते समय उपनगर बालूगंज के पास तवी मोड़ पर कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देखकर फरार हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तवी मोड़ पर जैसे ही कैदी बस में चढ़ने लगा तो उसने कांस्टेबल को धक्का मारा और मौके से फरार हो गया. फिलहाल कैदी का कोई पता नहीं लग पाया है.कैदी उत्तर प्रदेश निवासी लवकुश 24 साल के रूप में हुई है. आरोपी किशोरी से दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता है. कैदी के फरार होने के बाद से शिमला पुलिस ने जिला की सीमाओं पर अलर्ट कर दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया एक कैदी फरार हो गया है. पुलिस जांच कर रही है. कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब कोई कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया हो. बीते 2 महीने पहले भी ढली थाना से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने बाद में उसे पकड़ लिया था.