शिमला-24 अप्रैल. राजधानी शिमला और धर्मशाला में भी बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी का असर बढ़ने लगा है। बुधवार को प्रदेश के 12 स्थानों में पारा 30 डिग्री से अधिक रहा।ऊना में अधिकतम तापमान 39 और धर्मशाला में 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के उच्च पर्वतीय व आसपास के मध्य पहाड़ी कुछ क्षेत्रों में आगामी चार दिन मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। 24 से 27 अप्रैल तक ऊंची पहाड़ियों और आसपास के मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 28 अप्रैल से इन क्षेत्रों में भी माैसम साफ रहने की संभावना है।
बता दें कि प्रदेश में मानसून पूर्व सीजन में 1 मार्च से 23 अप्रैल तक प्रदेश में 30 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि के लिए 162.09 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 113.4 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। चंबा में सामान्य से 7, चंबा में 44, हमीरपुर में 19, कांगड़ा में 33, किन्नाैर में 34, कुल्लू में 3, लाहाैल-स्पीति में 47, मंडी में 8, शिमला में 5, सिरमाैर में 20, सोलन में 24 और ऊना में 45 फीसदी कम बारिश हुई।