शिमला-21 अप्रैल. शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार क्षेत्र में बड़ा सड़क हाड़ा हुआ है। यहां सोमवार को एक ओवरलोड बोलेरो वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसा छिबोड़ कैंची के समीप उस वक्त हुआ जब यह वाहन डोडरा से क्वार की ओर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार बोलेरो में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 25 अन्य यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई और प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। क्षमता से अधिक सवारियों को ढोना ही हादसे का प्रमुख कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। डोडरा-क्वार क्षेत्र पहले से ही अपनी दुर्गम और जोखिमभरी सड़कों के लिए जाना जाता है। ऐसे में ओवरलोडिंग और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी गंभीर परिणामों में बदल जाती है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष भी देखा गया है और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग तेज हुई है।