शिमला-20 अप्रैल. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस का परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा में रोहड़ू क्षेत्र के रणसार वैली के दुमरेड़ा गांव निवासी कृष डिमालू ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कृष की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
दुमरेड़ा गांव के कृष डिमालू के पिता चरन सिंह डिमालू पेशे से बागवान हैं और माता लीला डिमालू गृहिणी हैं। माता-पिता ने बेटे की इस सफलता का श्रेय उसके कठिन परिश्रम और अनुशासन को दिया है। कृष ने दसवीं की पढ़ाई आराधना पब्लिक स्कूल, रोहड़ू से और जमा दो की पढ़ाई हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल (विकासनगर), हमीरपुर से पूरी की है। कृष डिमालू की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे रोहड़ू-छोहारा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। क्षेत्रवासियों ने कृष और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।