शिमला-19 अप्रैल. शिमला के ढ़ली थाना के अंतर्गत ज्वाला माता मंदिर के पास एक JCB दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि अन्य दो गंभीर घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव राणा उर्फ बंटी निवासी चौधपुर बेला, जिला रोपड़ (पंजाब) और हरिनाम नेगी के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 8 बजे ज्वाला मन्दिर के पास एक JCB दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे।पुलिस थाना ढली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 125(ए) और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक चरणजीत सिंह, पुत्र देहा सिंह, निवासी चौधपुर बेला, जिला रोपड़, पंजाब ने रिपोर्ट की कि 18अप्रैल को वह जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव राणा उर्फ बंटी के साथ था, जो जेसीबी नंबर PB 06BA5827 चला रहा था। लगभग 8:00 बजे, ज्वाला माता मंदिर के पास गाड़ी चलाते समय बंटी ने जेसीबी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। बंटी के साथ-साथ जेसीबी में सवार नीरज और हरिनाम भी गिर गए। दुर्घटना बंटी की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई। चार घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से आईजीएमसी भेजा गया, लेकिन सुखदेव राणा और हरिनाम नेगी की मृत्यु हो गई।