बंजार-05 अप्रैल. बंजार उपमंडल के तहत तीर्थन घाटी के गुशैणी के समीप बाड़ीरोपा में एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे जा गिरी, जिससे 5-6 सवारियों को चोटें आई हैं, जबकि अन्य सवारियां बाल-बाल बच गई हैं। जानकारी के अनुसार यह बस गुशैणी से बंजार की तरफ आ रही थी। इसमें 40 से अधिक सवारियां थी। जैसे ही बस बाड़ीरोपा के पास पहुंची तो बस अनियंत्रित हुई और सडक़ से नीचे जा गिरी। गनीमत यह रही कि बस ने पलटे नहीं मारे। यदि बस ने पलटे मारे होते तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था लेकिन बड़ा हादसा टल गया। हालांकि बस के फ्रंट शीशे पूरी तरह से टूट गए हैं। घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया है।
वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।