शिमला-03 अप्रैल. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो से पांच मई तक शिमला प्रवास पर आ सकती हैं। राष्ट्रपति भवन से राजभवन व राज्य सरकार के पास इनके आने के प्रस्तावित दौरे की सूचना पहुंची है। हालांकि राष्ट्रपति चार दिन के दौरे के दौरान कहां जा सकती हैं, इसको लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। राष्ट्रपति मुर्मु के पिछले दौरों पर गौर करें तो वह राष्ट्रपति भवन से राजभवन, मालरोड या किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेती रही हैं। इस बार यदि किसी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह नहीं होता है तो वह प्रवास के दौरान शिमला में ही रुक सकती हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राष्ट्रपति भवन में उनके आने को लेकर तैयारियां भी आरंभ की जा सकती हैं।