सोलन-19 मार्च. सोलन जिले के सुबाथू में एक बॉक्सिंग कोच पर नाबालिग से कुकर्म करने का आरोप लगा है। आरोपों के आधार पर पुलिस ने कोच को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि पीड़ित छात्र कोच से बॉक्सिंग के गुर सीख रहा है, जिसका फायदा उठाकर कोच ने उसके साथ कुकर्म किया। इसके बारे में छात्र ने अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाकर पुलिस को जानकारी दी। हेल्पलाइन और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बॉक्सिंग कोच को हिरासत में ले लिया है। पुलिस कोच से पूछताछ में कर रही है। पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर दिलीप तोमर ने बताया कि बॉक्सिंग कोच को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।