शिमला-26सितंबर. संजौली मस्जिद विवाद, जयराम ठाकुर ने की शोएब जमाई की गिरफ्तारी की मांग, कहा जहां स्थानीय लोगों के जाने पर भी पाबंदी वहां कैसे पहुंचा AIMIM नेता, कांग्रेस की गारेटियों की देश में खुल चुकी पोल, लोग गारंटी देने वाले कांग्रेस नेताओं को ढूंढ रहे, सुक्खू सरकार में कर्मचारियों की गलतफेमी भी हुई दूर, सैलरी के पड़े लाले, न 1500 मिले, न पांच लाख नौकरियां, सरकार के मंत्री अपने ब्यान पर रहे कायम, हाई कमान के फोन आने पर कांपने लगती हैं इनकी टांगे -जयराम ठाकुर
शिमला के संजौली मस्जिद विवाद को लेकर नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है और कहा है कि संजौली मस्जिद में जानें पर स्थानीय लोगों पर भी पाबंदी है ऐसे में बाहरी राज्य से AIMIM का नेता मस्जिद में जाकर वीडियो ग्राफी कैसे कर रहा है उसको किसने जाने दिया। प्रशासन कहां था ? AIMIM नेता लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है ऐसे में इसकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। सरकार मामले की गंभीरता को समझ नहीं रही है।
जयराम ठाकुर ने अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधान सभा के अंदर बड़ी बड़ी बाते की और कारवाई की मांग की लेकिन कांग्रेस हाई कमान का मंत्री पद से हटाने के लिए फोन आया तो उनकी टांगे कांपने लगी। विक्रमादित्य सिंह ने यूपी की तर्ज़ पर स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी लागू करने की बात कही है तो उस पर कायम भी रहे। हालांकि हिमाचल में पहले से ही स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी है जिसे कांग्रेस सरकार ने आने पर बंद कर दिया था जिसके बाद आज़ ऐसे हालात बने हुए हैं।