नई दिल्ली- 25 फरवरी. पाकिस्तान में हो रहे चैंपियंस ट्राफी मैच में खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लग गई है. सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड बांग्लादेश के मैच के दौरान एक आतंकवादी मैदान में घुस गया. इस कारण इस टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे दावे पर सवाल उठने लगे हैं. मैदान में घुसा आतंकवादी बतौर एक दर्शक स्टेडियम में मौजूद था. बीच मैच वह मैदान में घुस गया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को गले लगा लिया. बाद में पता चला कि वह दर्शक कोई आम इंसान नहीं बल्कि प्रतिबंधित इस्लामी पार्टी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान का समर्थक है. इस घटना के बाद पाकिस्तान में मौजूद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं. हर कोई यही पूछ रहा है कि क्या यही पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था है. गौरतलब है कि 2009 में पाकिस्तान आई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले हो चुके हैं. उस हमले में कई खिलाड़ी घायल हुए थे.
सनद रहे कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की लगातार हार के बाद आतंकवादी अन्य मैचों को निशाना बना सकते हैं. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के तहत अभी लगभग 10 मैच होने हैं. आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के मुखिया अब्दुल कादिर मुमीम की पाकिस्तान यात्रा को इन हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का दावा किया है.