शिमला-25 सितंबर.कुल्लू की काईस धार की तरह अब बागा सराहन में भी गोल्फ कार्ट कार में पर्यटक व स्थानीय लोग हसीन वादियों का लुत्फ ले सकेंगे। वन विभाग के सौजन्य से बुधवार को कुल्लू के बागा सराहन में दो इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट कारें पहुंची हैं। जिनको देखकर स्थानीय लोग आश्चर्यचकित हो गए। हालांकि बागा सराहन से विश्लेउ ब्राइडल पाथ के लोकार्पण को लेकर समय व तिथि निश्चित नहीं हुई है लेकिन जब तक ब्राइडल पाथ का लोकार्पण नहीं होता तब तक यह इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट कारें सराहन में ही रहेंगी।
सूत्र बता रहे हैं कि सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू अगले माह विश्लेउ पाथ का लोकार्पण करेंगे। तब तक वन विभाग इन वाहनों का ट्रायल करेंगे। बुधवार को भी वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया।
बता दें कि ब्राइडल पाथ का शिलान्यास गत वर्ष 6 जून को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बीएस ठाकुर ने किया था । ब्राइडल पाथ निर्माण को लेकर वन विभाग ने लाखों रुपए व्यय किए हैं जिस पर अब SJVN के सौजन्य से गोल्फ कार्ट दौड़ेंगी।
बता दें कि बागा सराहन से विश्लेउ जोत तक सरकार ने ब्राइडल पाथ का निर्माण करवाया है। ब्राइडल पाथ प्रदेश सरकार की वह महत्वपूर्ण योजना है जिसमें अंग्रेजों के जमाने के ट्रेक का जीर्णोद्धार कर नए सिरे से पर्यटन स्थलों को विकसित करना है। उसी में से एक इस ब्राइडल पाथ का निर्माण बागा सराहन से विश्लेउ जोत तक किया गया है जिसे जोड़ने के लिए बंजार बठाहड़ से विश्लेउ जोत तक ब्राइडल पाथ का निर्माण कार्य जोरों पर है। इससे पहले कुल्लू के पीज से काईस धार के लिए भी दो इलेक्ट्रिक कार्ट चल रही हैं जिसमें सैलानी खूबसूरत वादियों को निहार रहे हैं। अब बागा सराहन से विश्लेउ जोत तक भी वन विभाग नई इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट चलाएगा। जिससे बागा सराहन विश्व पर्यटन मानचित्र में अपनी नई पहचान बनाएगा। गोल्फ कार्ट चलने के बाद एक ओर जहां पर्यटन को पंख लगेंगे तो दूसरी ओर रोजगार के नए अवसर स्थानीय लोगों को मिलेंगे। गोल्फ कार्ट के चलने से सैलानी पहाड़ों पर सुहाने सफर का लुत्फ़ उठा सकेंगे साथ ही आउटर सराज से जिला मुख्यालय कुल्लू जाने वाले भी कम बजट के साथ हसीन वादियों का दीदार कर सकेंगे।