शिमला-24 फरवरी. प्रदेश में बढ़ती नशा प्रवृति को रोकने के लिए लिए जिला कल्याण अधिकारी सख्ती से कार्य करें। अनुसूचित जाति,पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक निदेशक किरण भड़ाना ने सोमवार को सभी जिला कल्याण अधिकारी एंव तहसील कल्याण अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक में नशे के खिलाफ सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके सामाजिक संरक्षण के प्रति उत्तरदायित्व, समाज कल्याण के प्रति समर्पित होकर उचित आचरण सहित जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के प्रति नोडल विभाग होने के दृष्टिगत समस्त अधिकारियों को नशे के विरूद्ध सकारात्मकता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी मामला उनके ध्यान में आता है तो उसकी जानकारी विभाग को समय रहते उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ऐसे मामलों में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सभी जिला कल्याण अधिकारियों को जिलों में नशा निवारण केन्द्र की स्थापना के लिए रेडक्रास सोसाईटी अथवा गैर-सरकार संगठनों को चिन्हित कर प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के आदेश प्रदान किए। विभागीय योजनाओं की समीक्षा के बाद समस्त अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं हेतु आबंटित बजट को समय रहते व्यय करने के भी निर्देश दिए गए।