शिमला-25 सितंबर. नई दिल्ली में आयोजित मिस हिमालया वर्ल्ड वाइड -2024 प्रतियोगिता में शिमला के विभूति चौधरी ने अपना परचम लहराया है।दिल्ली में 21 सितंबर को आयोजित हुई प्रतियोगिता में उन्होंने अपना जौहर दिखाया है। यह प्रतियोगिता अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित की थी। यह प्रतियोगिता चीन से तिब्बत की आज़ादी के सन्देश के लिए आयोजित की है थी । इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी भाग लेंगे जिसमें मिस, मिस्टर, मिस्ट्रेस केटेगरी हैं, यह प्रतियोगिता 4 दिन चलेगी तथा गरिमायुक्त परिधान से किया गया था। चीन से तिब्बत की आज़ादी भारत देश की सुरक्षा और मानवता की रक्षा के लिए क्यों जरुरी हैं से सम्बंधित प्रश्नोंउत्तर पूछे गए और हमारा देश को लोकतान्त्रिक मूल्यों की रक्षा के विश्व मंचों तिब्बत का समर्थन करना चाहिए इस पर गहन चर्चा हुई।