शिमला-15 फरवरी.सोलन के सुबाथू में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले एक महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस चौकी सुबाथू में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि माह सितम्बर 2022 में इनकी जान पहचान एक गौरव कुमार पुत्र जगदीश चन्द त. व जिला सोलन नामक व्यक्ति के साथ हुई थी। गौरव कुमार ने इन्हें बतलाया था कि इसकी पत्नी इसके साथ ठीक ढंग से नहीं रह रही जिस कारण इन दोनों का तलाक हो रहा है तथा इनसे कहा था कि यह उसे पसन्द करता है व शादी करना चाहता है। उसके बाद उसने इन्हें अपनी माता से मिलवाया जिस पर यह उससे शादी के लिए राजी हो गई थी। इसी दौरान गौरव ने शादी का झांसा देकर इनके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए जिस पर यह गर्भवती हो गई थी। गौरव कुमार ने डरा धमकाकर व दबाव डालकर इनका गर्भपात करवा दिया था। 08 नवंबर 2024 को इनके सम्बन्ध के बारे में गौरव कुमार की पत्नी को पता लग गया था जिसके बाद गौरव कुमार व इनकी आपस में बातचीत बन्द हो गई थी परन्तु वह आते जाते इन्हें गन्दी गन्दी गालियां देता था तथा जान से मारने की धमकियां भी देता था। गौरव कुमार ने इनके साथ शादी का झांसा देकर इनके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा अब वह शादी से मुकर गया है। जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये उक्त मामले में संलिप्त आरोपी गौरव कुमार पुत्र जगदीश चन्द निवासी डा०खा० सुबाथु तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 40 वर्ष को दिनाक 14-02-2025 को गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपी को आज दिनांक 15-02-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।