शिमला-23 सितंबर. राजधानी शिमला के बालूगंज थाने के अंतर्गत समरहिल में एक 20 वर्षीय युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवती ने समरहिल के जंगलों में फंदा लगागर जान दे दी है।लड़की के प्रेमी ने भी बीते दिनों सोलन में ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मृतक युवती का अपने ही रिश्तदारी में एक युवक के साथ सबंध था । मिली जानकारी के मुताबिक दोनो रिलेशन में थे और दोनो के परिजनों को जानकारी थी लेकिन बीते कुछ समय से दोनो के रिश्ते में खटास आ गयी थी जिसके बाद लड़की ने शादी करने से इंकार कर रही थी जिसके बाद बीते 2,3 दिन पहले ही लड़की के प्रेमी ने सोलन में आत्महत्या की थी जिसके बाद लड़की भी परेशान बताई जा रही थी और बीती रविवार रात को उसने भी शिमला के समरहिल के जंगल मे में आत्म हत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह पुलिस को समरहिल चौकी में सूचना मिली कि जंगल में एक लड़की का फंदे से लटकी हुई है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर गई और मौके पर आवश्यक जांच की शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया ।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवती की पहचान प्रोमिला उम्र 20 वर्ष गांव बांटा पोस्ट ऑफिस टिटियाणा तहसील कफोटा ,जिला सिरमौर की रहने वाली है और शिमला अपने भाई के पास रहने आई थी। मृतका का भाई HPU में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा रहे।
उधर, पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिमला के समरहिल में एक युवती के सुसाइड का मामला दर्ज हुआ है। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रंसग का लग रहा है।पुलिस ने पोर्स्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।