Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeताजा खबरसरकार ने विभिन्न विभागों व निगमों में दस माह के भीतर भरे...

सरकार ने विभिन्न विभागों व निगमों में दस माह के भीतर भरे 231 पद

शिमला-28 जनवरी. निदेशक, अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण के विशेष प्रयासों से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत सरकारी सेवाओं में 4% आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सरकारी सेवाओं के पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। वर्तमान वित्तिय वर्ष में अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक, गत 10 माह में विभिन्न विभागों, निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में वर्ग-।।। और वर्ग-IV श्रेणियों में कुल 231 पदों को भरने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है जबकि वर्ष 2019 से 2023-24 तक (गत पाँच वर्षो में) इस प्रक्रिया के तहत केवल 222 पद भरे गए थे। वर्तमान वित्तिय वर्ष में भरे गए कुल 231 पदों में से 69 पदों को दृष्टिहीन / कम दृष्टि वाले व्यक्ति को आरक्षित पदों को निदेशक, अनु० जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक एंव विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण की अध्यक्षता में गठित विशेष चयन समिति द्वारा भरे गए। इसके अतिरिक्त सभी विभागों को निदेशालय अनु० जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक एंव विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण द्वारा इस वित्तिय वर्ष के अन्त तक दिव्यांगजनों हेतू आरक्षित सभी बैकलॉग पदों को भरने बारे निवेदन किया गया है। वर्तमान वित्तिय वर्ष 2024-25 में श्रेणीवार पदों का ब्यौरा निम्न प्रकार से है दिव्यांगता श्रेणी कुल भरे गए पदों की संख्या दृष्टिहीन / कम दृष्टि वाले व्यक्ति 69, श्रवण बाधित 63 चलनशीलता विकलांगता वाले व्यक्तियों (जिसमें सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग से मुक्त व्यक्ति, बौनापन, तेजाब हमला पीड़ित और मांसपेशी विकृति शामिल हैं 53. ऑटिज्म बौद्धिक विकलांगता, विशिष्ट अधिगम विकलांगता, मानसिक रोग और बहु-विकलांगता 46 कुल 231 पद भरे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img