मनाली-25 जनवरी. पर्यटन नगरी मनाली में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां एक होमस्टे में आग लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय ईश्वर दास के रूप में हुई है। आग देर रात लगी है। वह अपने घर में अकेला था, और लोगों को आग की जानकारी सुबह मिली। सुबह होते ही लोगों ने घटना जानकारी पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी । तहसीलदार मनाली अनिल राणा ने बताया कि आग से घर के कमरे का लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि कमरे में हीटर जला हुआ था और हीटर से कमरे में आग भडक़ गई।
डीएसपी मनाली, केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि व्यक्ति कमरे में अकेला था। आग की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस और अग्निशमन विभाग इस दिशा में जांच कर रहे हैं तथा आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार हो रही है।